विजय की यह फिल्म आज यानी 11 जनवरी को पोंगल के त्योहार पर रिलीज हुई है. यह अजितकी थुनिवु के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर है. विजय को लोकप्रिय और प्यार से थलपति विजयकहा जाता है और मास्टर, बिगिल, मेर्सल, पुली, सरकार आदि जैसी बॉक्स ऑफिस हिट देनेके लिए जाना जाता है. यह एक उत्सव के अवसर पर पारिवारिक दर्शकों के लिए एक फिल्महै. देखिए वीडियो.