अमेरिकन म्यूज़िकल टीवी सीरीज़ ‘ग्ली’ में काम करने वाली स्टार नाया रिवेरा का शवदक्षिणी कैलिफोर्निया झील में मिला. वह पिछले एक सप्ताह से लापता थीं. पुलिस उनकीतलाश कर रही थी. हेलीकॉप्टर, ड्रोन, पेट्रोल बोट, रोबोटिक मशीन से उन्हें खोजा जारहा था. वेंचुरा काउंटी शेरिफ बिल अयूब का कहना था कि नाया अपने चार साल के बेटे केसाथ कैलिफोर्निया के पीरू झील में बोटिंग करने गईं थीं. देखिए वीडियो.