Thalapathy Vijay ने 14 सितंबर को अपनी आखिरी फिल्म Thalapathy 69 अनाउंस की. खबरहै कि इस फिल्म के लिए विजय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फीस लेने जा रहे हैं. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक थलपति विजय अगली फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपए की फीसले रहे हैं. विजय इस फिल्म के लिए जितनी फीस ले रहे हैं उतने में दो-चार फिल्में बनजाती हैं.