Dangal में Aamir Khan की बेटी का रोल करने वाली Suhani Bhatnagar का 16 फरवरी कोनिधन हो गया. उनकी उम्र 19 साल थी. ‘दंगल’ सुहानी की पहली फिल्म थी. नितेश तिवारीके निर्देशन में बनी वो फिल्म गीता और बबीता फोगाट के जीवन और रेसलिंग करियर परआधारित थी. फिल्म में सुहानी ने बबीता फोगाट के बचपन वाला रोल किया था. आमिर खान कीकंपनी ने भी सुहानी के निधन की खबर की पुष्टि की. देखें वीडियो.