Shahrukh Khan की Jawan को लेकर अलग ही लेवल का क्रेज़ देखने को मिल रहा है. फिल्म की रिलीज़ में अभी डेढ़ दिन बाकी है. तब तक फिल्म के 8 लाख टिकट अडवांस में बुक किए जा चुके हैं. क्या नॉर्थ, क्या साउथ. हर तरफ बराबर हल्ला है. पहले खबर आई कि 'जवान' के शोज़ सुबह 5 बजे से शुरू होंगे. इससे पहले ऐसा शायद ही किसी हिंदी फिल्म के साथ हुआ हो. अब एक दूसरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 'जवान' का एक शो रात सवा 2 बजे ही शुरू हो जाएगा. देखें वीडियो.