फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का किरदार अबरार मुस्लिम क्यों है? इसके बावजूद वह फिल्ममें रणविजय (रणबीर कपूर) के भाई हैं और दोनों सिख परिवार से आते हैं. फिल्म केडायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में इसका जवाब दिया है. गलाटा प्लस सेबात करते हुए संदीप ने कहा कि कमजोर लोगों का झुकाव धर्म और अंधविश्वास की ओरज्यादा होता है. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.