Salman Khan की अगली फिल्म The Bull कल से शुरू होने जा रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 29 दिसंबर को मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म की मुहूर्त पूजा रखी गई है. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2024 में शुरू होगी. 'द बुल' को 'शेरशाह' फेम विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. विष्णु ने 2023 में ही इस फिल्म के लिए सलमान से बातचीत शुरू की थी. इसलिए वो चाहते हैं कि साल खत्म होने से पहले इस प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दें. इसी आइडिया के साथ फिल्म का मुहूर्त 29 दिसंबर को रखा गया है. 'द बुल' में सलमान खान पैरा-मिलिट्री ऑफिसर रहे Farrokh Bulsara का किरदार निभाएंगे. ये उनकी 34 साल के फिल्म करियर की पहली बायोपिक होगी. जानने के लिए देखें वीडियो.