Salman Khan की फिल्म Sikandar बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद अबसलमान बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. सलमान खान फ्रंट एंड फीस मॉडलपर काम करनाचाह रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने कई फिल्ममेकर्स की कहानियां सुनने के बाद भीफिल्म को फाइनल नहीं किया है. क्या है ये मोड, सलमान ने कौन सी फिल्म छोड़ी, आइएजानते हैं. सलमान खान, अपूर्व लखानिया की फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं.उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है. गलवान घाटी विवाद पर बनने वाली इस फिल्मकी शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली है. आगे जानने के लिए देखें वीडियो.