अक्खे इंडिया की वर्ल्ड फेमस सीरीज़ Mirzapur Season 3 का ट्रेलर आ चुका हैमित्रों. वही पुराने जाने-पहचाने चेहरे. नई कहानी और बहुत सारे टर्न और ट्विस्ट. एकबार फिर 'मिर्ज़ापुर' की गद्दी पाने का खेला शुरू हो चुका है. मगर इस नए सीज़न सेपहले ये ज़रूरी है कि इसके पुराने सीज़न का रीकैप हो. चिंता नक्को, हम बैठे इधर! हमबताते हैं कि Mirzapur Season 2 में क्या कुछ हुआ, जिसके बाद की कहानी तीसरे सीज़नमें देखने मिलेगी. तो चलिए देते हैं 'मिर्ज़ापुर 2' का छोटा सा रीकैप...