Ranbir Kapoor की Ramayana की शूटिंग जोरों से चल रही है. इसके लिए मुंबई के फिल्मसिटी में सेट बनवाया गया है. यहीं फिल्म का पहला शेड्यूल शूट हो रहा है. पिछलेदिनों ‘रामायण’ के सेट से रणबीर कपूर, Sai Pallavi, Arun Govil और Lara Dutta कीफोटोज़ लीक हो गई थीं. ऐसे में मेकर्स ने सेट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. फोन तोपहले से ही बैन था. अब ‘रामायण’ के पूरे सेट को चारों तरफ से परदे से ढंक दिया गयाहै. ताकि पापराज़ी भी तस्वीरें न निकाल सकें. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'रामायण' को GodPower नाम से बनाया जा रहा है. हालांकि ये फिल्म का वर्किंग टाइटल है, जिसे बाद मेंबदला भी जा सकता है. संभवत: ऐसा मधु मंटेना के पब्लिक नोटिस की वजह से किया गया है.देखें वीडियो.