ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्में रिलीज़ होती आई हैं. कोरोना वायरस के चलते पिछलेसाल इस ‘परंपरा’ पर ब्रेक लगा था. पर इस बार फिर से ये शुरू हो गया है. ईद पर रिलीज़हुई ‘राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई’. फिल्म को आप ज़ी प्लेक्स पर देख सकते हैं. हमनेभी ये फिल्म देखी. और भाई की ये पिक्चर देखकर हमें कैसा लगा, हम वही बताएंगे. देखिएवीडियो.