Ponniyin Selvan-1 के एंड में हम देखते हैं कि अरुणमोली का जहाज़ डूब जाता है. सब समझते हैं कि वो और वंदितेवन नहीं रहे. दूसरी ओर चोल साम्राज्य के प्रति षड़यंत्र गहरा ही होता जा रहा है. जब सब खत्म हो जाएगा और कहीं पे भी कुछ नहीं होगा, तब भी होंगे आदित्य करिकालन और नंदिनी. एक समय के प्रेमी. लेकिन अब बदले की आग में झुलसे हुए. इसी बदले में साम्राज्य धूल हो जाएं, उसकी भी फिक्र नहीं.