Shahrukh Khan की Pathaan की advance booking खुल चुकी है. इंडिया में नहीं.क्योंकि बुक माय शो और अन्य टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म्स पर अभी इस फिल्म की सुगबुगाहटनहीं है. मगर दुनिया के कुछ हिस्सों में लोग 'पठान' की टिकटें बुक कर पा रहे हैं.ऐसा ही एक देश है जर्मनी. वहां अडवांस बुकिंग खुलते ही इस फिल्म के शोज़ हाउसफुलजाने लगे हैं. जिसे एक अच्छे संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.