बतौर डायरेक्टर सनी देओल अपने करियर की तीसरी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ लेकर आएहैं. इसी फिल्म से वो अपने बड़े बेटे करण देओल को लॉन्च करने जा रहे हैं. 20 सितंबरको दो और फिल्मों के साथ ‘पल पल दिल के पास’ रिलीज़ हो चुकी है. और हमने देख ली हैऔर नीचे इस फिल्म के बारे में आराम से बात करते हैं. ‘पल दिल के पास’ एक औसत फिल्महै. हालांकि इसने साल की बेस्ट फिल्म होने का दावा भी नहीं किया था. तमाम कोशिशोंको बावजूद ये सिर्फ (ट्रेकिंग वाले सीन्स में) करण और सहर को ही बांधकर रख पाती है,दर्शकों को नहीं. अगर इस फिल्म को सनी देओल के बेटे के लिए देखने चाहते हैं, तो एकबार सोच लीजिए. अगर आपका फैसला हां में है, तो उस हिमाचल प्रदेश से प्रेम में पड़नेके लिए तैयार हो जाइए, जिसकी खूबसूरती को देखना हमारे आने वाली जनरेशन को नसीब नहींहोने वाला.