Shah Rukh Khan, Ajay Devgn और Akshay Kumar ने Vimal Pan Masala का ऐड किया था.उसके बाद अक्षय की इतनी आलोचना हुई कि वो इस ब्रांड से दूर हो गए. हालांकि शाहरुखऔर अजय अभी भी उस कैम्पेन का हिस्सा हैं. हाल ही में Mukesh Khanna ने ऐसे पदार्थोंका ऐड करने वाले एक्टर्स पर बात की है. उनका ये इंटरव्यू खासा वायरल हो रहा है.उन्होंने कहा कि ऐसे ऐड करने वालों को मारना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसा ऐडकरने पर उन्होंने अक्षय को डांट भी लगाई थी. मुकेश ने बॉलीवुड बबल से बात की है.बातचीत में उनसे पूछा गया कि जो एक्टर्स बेटिंग ऐप और पान मसाला को प्रमोट करतेहैं, उनकी बतौर एक्टर क्या ज़िम्मेदारी है. देखें वीडियो.