फिल्म दबंग-3 रिलीज हो चुकी है. सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान लीड रोल में हैं. ‘दबंग 3’, दबंग फ्रेंचाइज़ की तीसरी मूवी है. पहली दो भी सुपरहिट रही थीं. दबंग 3 को ‘दबंग 1’ और ‘दबंग 2’ का प्रीक्वल कहा जाएगा. क्यूंकि इसमें पिछली दो मूवीज़ से पहले की कहानी दिखाई गई है. अब ये फिल्म आपको देखनी चाहिए, या नहीं, इस वीडियो से जानिए.