बिहार में एक कुप्रथा है ‘पकड़वा बियाह’. इसमें होता ये है कि जब किसी गरीब परिवारलड़की की शादी में दहेज देने के लिए पैसे नहीं होते, तो वो लड़का पसंद करते हैं औरउन्हें किडनैप करवाकर अपनी बेटी की शादी करवा देते हैं. लड़के की मर्जी के खिलाफ.इसी प्रथा पर बेस्ड है फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ थिएटर्स में लग चुकी है. स्टार्स कोलेकर बनी इस फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी फ्रेश लग रहा था. थोड़ी उम्मीदें जगीथीं कि कुछ नया देखने को मिलने वाला है. देखने वाली बात ये थी कि फिल्म इन उम्मीदोंपर कितनी खरी उतर पाती है. फिल्म तो हमने देख ली और उम्मीद और खरेपन वाली बात जाननेके लिए वीडियो देखिए.