एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी. 27 साल की उम्र में बेंगलुरु में निधन हो गया. वो लंबेसमय से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं. किडनी फेल होने से उनकी मौत हुई है.उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. कई आइटम्स सॉन्ग भी किए हैं. मिष्टी ने अपनेफिल्मी करियर की शुरुआत 2012 से की थी. पहली फिल्म “लाइफ की तो लग गई” थी. और ‘मैंकृष्णा हूं’ में डांस नंबर किया था. मिष्टी ने 2017 में आई ‘बेगम जान’, 2019 में आई‘मणिकर्णिका’, 2016 में आई ‘ग्रेट ग्रांड मस्ती’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है.देखिए वीडियो.