मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे बॉलीवुड किस्से.फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. आज बात करेंगे बरगद पर. इस एपिसोड मेंहम किसी भी शख्सियत से तफ़सील से बात करते हैं. और आज की मेहमान हैं. सीमा पाहवा.इन्होंने बातचीत के दौरान अपनी मां सरोज भार्गव का जिक्र किया. बताया कि आज वो जोकुछ भी हैं. अपनी मां की वजह से हैं. उनकी मां ने थिएटर्स में काम किया है. रेडियोअनाउंसर के तौर पर काम किया है. सीमा पाहवा को आपने कई फिल्मों में देखा होगा.उन्होंने इस एपिसोड में 1984 के समय के बारे में अपनी आंखो-देखी बातें बताई. देखिएवीडियो.