राजनीति. हम भारतीयों का पसंदीदा टॉपिक. इसपर चाहे बहस करवालो या कितनी भी फिल्मेंदिखा लो, हम तैयार ही रहते हैं. इसी टॉपिक पर अब एक और फिल्म आ रही है. नाम है‘मैडम चीफ मिनिस्टर’. आज सुबह ही इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया. बताएंगे आपको ट्रेलरकैसा है, फिल्म की कहानी क्या है, कौन-कौन है फिल्म में और ये आ कब रही है. शुरूकरते हैं. देखिए वीडियो.