अमेज़न प्राइम वीडियो की राज एंड डीके द्वारा निर्मित और निर्देशित सीरीज ‘फैमिलीमैन 2’ की प्रशंसा चारों ओर है. जहां पूरा देश इस शो के गुणगान गा रहा है, वहींभारत के दक्षिणी हिस्से से ‘फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर आने के बाद से ही लगातार विरोधहो रहा है. ट्रेलर रिलीज़ होने के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर#FamilyMan2_against_Tamils ट्रेंड करने लगा था. देखिए वीडियो.