‘शिकारा- दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ कश्मीरी पंडित्स’. शॉर्ट में सिर्फ ‘शिकारा’. विधुविनोद चोपड़ा की अपकमिंग मूवी. इसका ट्रेलर छह जनवरी, 2020 को रिलीज़ हुआ है. इससेपहले 19 दिसंबर, 2019 को फिल्म का ऑफिशियल मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया. फिल्म सातफरवरी, 2020 को रिलीज़ होगी. फिल्म किस बारे में है, इसका थोड़ा बहुत अंदाज़ा तोट्रेलर के डिस्क्रिप्शन से ही हो जाता है. साथ ही ट्रेलर भी हमें मूवी के प्लॉट कीझलकी दे देता है. आइए ट्रेलर की थोड़ी चीर-फाड़ करके ‘शिकारा’ के बारे में और कुछजानने की कोशिश की जाए.