आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन'. बीते हफ्ते ये दोफिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं. 15 अगस्त वाले लॉन्ग वीकेंड कोताड़ते हुए ये फिल्में 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थीं. मगर उसका कुछ फायदा नहीं हुआ.टिकट खिड़की पर दोनों की भद्द पिट रही है. इनके दो दिन बाद यानी 13 अगस्त को एकतेलुगु फिल्म थिएटर्स में उतरी. नाम- Karthikeya 2. हिंदी सिनेमा के दो धुरंधरों कीभिड़ंत के बीच इस छोटी रीजनल फिल्म पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. मगर आज की तारीखमें 'कार्तिकेय 2' चर्चा का विषय बनी हुई है. क्यों? अपनी कमाई की वजह से. वो भीहिंदी बेल्ट में. देखिए वीडियो.