कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato ने टोरंटो इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में खूब तारीफ़ेंबटोरीं. इसके ट्रेलर को भी सराहा गया. फिल्म 17 मार्च को थिएटर में रिलीज हुई. इसकेरिव्यूज भी अच्छे आए. पर इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता नहीं दिख रहा है.फिल्म पहले दिन 50 लाख भी नहीं कमा सकी. Zwigato का ओपनिंग डे कलेक्शन सिर्फ 42 लाखरहा. हालांकि फिल्म को सिर्फ 409 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिर भी पहला दिनकपिल की फिल्म के लिए थोड़ा रूखा ही रहा. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर येजानकारी दी. उन्होंने लिखा: