अगर आप ‘पंगा’ मूवी में 33 प्रतिशत भी इनवेस्टेड हैं, तो मूवी का ये डायलॉग आपकोहिट करेगा. खास तौर पर जिस सिचुएशन में ये आता है, जिस संजीदगी से इसे कहा और बरताजाता है. फिर आप चाहे पुरुष हों या स्त्री, आप युवा हों या बच्चे या बुजुर्ग, आपबेरोज़गार हों या दुकानदार इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.