Kamal Haasan की फिल्म Indian 2, 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. साल 1996 में आई 'इंडियन' की ये सीक्वल है. मेकर्स को लगा था कि फिल्म पहले ही दिन से पर्दा फाड़ देगी. मगर उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नज़र आ रहा है. तीन दिनों में 'इंडियन 2' ने सिर्फ इंडिया में 59.15 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है. कमल हासन की ये बिग बजट पैन इंडिया फिल्म ने पहले दिन तीनों भाषाओं में (तमिल, तेलुगु और हिंदी) 25.6 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. फिर दूसरे दिन के कलेक्शन में करीब 28 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. अब तीसरे दिन इसकी कमाई में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है. देखें वीडियो.