शाहरुख खान की फिल्म पठान को मीडिया के बीच जाकर प्रोमोट नहीं किया जा रहा है.मेकर्स ने फिल्म को मार्केट करने के लिए अलग स्ट्रैटेजी अपनाई है. फिल्म बनाने वालीकंपनी यश राज फिल्म्स ने पहले शाहरुख का वीडियो रिलीज़ किया था, जहां वो फिल्म सेजुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे. जैसे दीपिका, जॉन के साथ काम करने का अनुभव कैसाथा, अपने किरदार के बारे में कुछ बताइए वगैरह. अब फिल्म में विलेन बने जॉन अब्राहमका भी ऐसा ही वीडियो रिलीज़ किया गया है. देखिए वीडियो.