Siddharth Anand ने Fighter से अपनी प्रोडक्शन कंपनी Marflix शुरू की. अब उन्होंनेइस कंपनी के तहत Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat को लेकर एक एक्शन थ्रिलर फिल्मबनाई है. मगर इंट्रेस्टिंग बात ये कि Pathaan जैसी ऑल टाइम ग्रोसर और 2024 की पहलीहिट ‘फाइटर’ देने वाले डायरेक्टर की नई फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आएगी. सैफ औरजयदीप को लेकर जो फिल्म बनी है, उसका नाम होगा Jewel Thief. ये फिल्म सीधे Netflixपर रिलीज होगी. इस फिल्म को ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ बनाने वाले रॉबी ग्रेवाल नेडायरेक्ट किया है. देखें वीडियो.