साल 2019 में सोनी लिव पर एक सीरी़ज़ आई थी. जिसका नाम था ‘गुल्लक’. फिर इसका सेकेंड सीज़न आया 2021 में. दोनों सीज़न्स इतने पॉपुलर हुए कि इसके तीसरे सीज़न की डिमांड होने लगी और सारी शिकायतों को दूर करते हुए इसका तीसरा सीज़न भी आज आ गया. मिडिल क्लास फैमिली की मिडिल क्लास ज़रूरतों और छोटी-छोटी चीज़ों को एक धागे में पिरोने वाली ये सीरीज़ कैसी है, इसे देखना चाहिए या नहीं आइए जानते हैं. देखें वीडियो.