‘एक चुम्मा तू मुझको उधार दई दे…चाहे बदले में यूपी बिहार लई ले.’ साल था 1996. एक हिंदी फ़िल्म आई. नाम था छोटे सरकार. इसी फ़िल्म का गाना था ‘एक चुम्मा तू मुझको उधार दई दे…’ हीरो बने थे गोविंदा, और हिरोइन थीं शिल्पा शेट्टी.1997 में पाकुड़, जो अब झारखंड में है, सीजेएम की कोर्ट में गोविंदा और शिल्पा के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ था केस. कहा ये गया कि ये गाना अश्लील है.