14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे. रोमैन्टिक दिवस. पिछले कुछ सालों में इस दिन ने पॉपकल्चर में पैठ बनाई है. तो इस प्रेम दिवस के दिन हम आपको अलग-अलग भाषाओं की कुछ लीकसे हटकर क्लासिक लव स्टोरीज बताते हैं. देख डालिए. ये फिल्में उलझे मानवीय संबंधोंको सुलझाने का काम करेंगी. शुरू करते हैं.