प्रभास लंबे समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं. बताया जा रहा है कि सालार से वो तलाश पूरी होगी. पिछले दिनों फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ किया गया. उस टीज़र को 118 मिलियन यानी 11.8 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. मगर पब्लिक संतुष्ट नहीं है. बावजूद इसके 'सालार' का मजबूत बज़ बना हुआ है. खबर आ रही है कि फिल्म रिलीज़ से पहले ही 800 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर सकती है.देखें वीडियो.