लियो के ट्रेलर में थलपति विजय एक अपशब्द वाला डायलॉग बोलते हैं, जिस पर विवाद हो गया है
थलपति विजय ने 'लियो' ट्रेलर में गाली दी, अब उस पर भारी हंगामा छिड़ गया 'लियो' ट्रेलर में तृषा कृष्णन से बात करते हुए थलपति विजय एक अपशब्द का प्रयोग करते हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया और नेता लोग गर्मा गए हैं.