'धुरंधर' की रिलीज से पहले यूट्यूबर ध्रुव राठी ने इस फिल्म की तुलना एक आतंकवादीसंगठन से की थी. फिल्म के रिलीज के बाद ध्रुव ने एक पोस्ट डालकर कहा था कि वो'धुरंधर' के कॉल्ड प्रोपेगैंडा को बर्बाद कर देंगे. मगर देखते ही देखते फिल्म ने800 करोड़ रुपये कमा लिए. हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. दूसरी तरफ हाल ये ही किध्रुव राठी के फॉलोवर्स ही उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. देखें वीडियो.