रणबीर कपूर की Animal के बाद बॉबी देओल की पॉपुलैरिटी फिर से सातवें आसमान पर पहुंचगई है. उनकी झोली में दनादन फिल्में गिरती जा रही हैं. Kanguva, NBK 109 और अनुरागकश्यप की एक फिल्म के अलावा अब बॉबी का नाम Devara से भी जुड़ रहा है. बताया जा रहाहै कि 'देवरा पार्ट वन' में बॉबी बहुत खूंखार रोल में दिखाई दे सकते हैं.