साल 2022 में साउथ की फिल्मों का भूत सब के सिर चढ़ा. फिर चाहे वो कन्नड़ा सिनेमा सेआने वाली KGF चैप्टर 2 हो, तेलुगु सिनेमा की RRR या फिर तमिल सिनेमा की ‘विक्रम’,लोगों ने इन लार्जर दैन लाइफ फिल्मों पर खूब प्यार लुटाया. 2022 में साउथ कीफिल्मों ने जो किया, वो सिर्फ टीज़र भर था. ऐसा इसलिए क्योंकि 2023 में साउथ कीभतेरी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. बड़े स्टार्स की फिल्में, धांसू लेवल पर बननेवाली फिल्में.