कुछ समय पहले ऐसी चर्चा चल रही थी कि अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ सीधे ओटीटी पररिलीज़ हो सकती है. खबरों में ये बताया जा रहा था कि ‘बेल बॉटम’ के मेकर्सडिज़्नी+हॉटस्टार और एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के साथ लगातार नेगोशिएट कर रहे हैं.उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म 15 अगस्त के आसपास एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पररिलीज़ की जा सकती है. मगर अटकलें धरी की धरी रह गईं. देखिए वीडियो.