'दंगल' बनाने वाले नितेश तिवारी ने एक फिल्म बनाई है, 'बवाल'. इसमें वरुण धवन औरजान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. तो फिल्म जिसका नाम 'बवाल' है, अपने आप मेंएक बवाल पिक्चर है या नहीं? ये रिव्यू स्पॉइलर फ्री नहीं है. इसलिए अपने रिस्क परआगे बढ़े. हालांकि ऐसा नहीं होगा कि ये रिव्यू आपका 'बवाल' देखने का एक्सपीरियंसस्पॉइल करेगा. शायद रिव्यू के बाद आप फिल्म और संजीदगी से देखें.देखें वीडियो.