Avinash Gowariker. नामी सेलेब्रिटी फोटोग्राफर हैं. बड़े एक्टर्स की आप जितनी भीफोटोज़ देखते हैं, उनमें से अधिकांश इन्होंने ही शूट की होती हैं. आपकी कई पर्सनलफेवरेट फिल्मों के पोस्टर भी इन्होंने शूट किये हैं. जैसे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’,‘दंगल’, ‘जोधा अकबर’ आदि. अविनाश ने सलमान की एक हिट फिल्म का पोस्टर भी शूट कियाथा. हालांकि कैमरा का शटर बटन दबाते वक्त उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि ये शॉटफिल्म का पोस्टर बन जाएगा. ये फिल्म थी साल 1997 में आई ‘जुड़वा’. अविनाश ने एकहालिया इंटरव्यू में इस पोस्टर के बनने से जुड़ा रोचक किस्सा शेयर किया है. . देखिएवीडियो.