इंडिया टुडे के राजदीप सरदेसाई ने मशहूर सिंगर आशा भोसले से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान आशा भोसले ने अपने बचपन से लेकर सिंगिग करियर के उतार-चढ़ाव और रफी, किशोर के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया. आशा भोसले ने RD Burman के साथ शादी और उनकी गाने बनाने की कला से जुड़े अनसुने किस्से भी बताए. देखें वीडियो.