रामानंद सागर की ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी नहीं रहे. ई-टाइम्स से बात करते हुए उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि अरविंद पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से बीमार चल रहे थे. मंगलवार की रात उन्हें एक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. इससे उनका निधन हो गया. अरविंद 82 साल के थे. बुधवार 6 अक्टूबर को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाना है.