अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘तांडव’. देशभर में इस सीरीज़ के मेकर्स के खिलाफ FIRदर्ज हुई. धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे. इसी को लेकर शो के डायरेक्टर अलीअब्बास ज़फ़र माफी भी मांग चुके हैं. लेकिन अब खुद अमेज़न प्राइम वीडियो ने माफी मांगीहै. एक स्टेटमेंट रिलीज़ कर के. इस माफीनामे में अमेज़न ने क्या लिखा है, जानिए इसवीडियो में.