‘पाताल लोक’ अपने समय की वो पहली सीरीज़ है, जो खुद को मुंबई में बने छोटे शहरों केसेट से हटाकर ग्राउंड पर ले जाती है. पहले चित्रकूट और फिर पंजाब के एक छोटे सेगांव में. और ये सब सिर्फ दिखावट के लिए नहीं होता. चित्रकूट से आता है सीरीज़ काखूंखार विलन विशाल ‘हथौड़ा’ त्यागी. जिसके माथे पर 45 मर्डर, किडनैपिंग, फिरौतीजैसे तमाम केस हैं. वैसे तो हथौड़ा त्यागी इस सीरीज़ का विलन है लेकिन सब सीरीज़खत्म होती है, तो पता चलता कि वो तो हीरो था. देखिए वीडियो.