लापता लेडीज़ के बाद आमिर खान की बनाई ये 3 फिल्में पर्दे पर बवंडर ला देंगी!
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की पिछली फिल्म थी किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज़'. इसके बाद आमिर मल्टीपल फिल्में बनाने जा रहे हैं. जो आने वाले सालों में धड़ाधड़ रिलीज़ होने वाली हैं.