ज़ोया अख्तर ने बताई 'द आर्चीज़' में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्तय जैसे स्टार किड्स को कास्ट करने की वजह
"जो लोग फेमस नहीं हैं, उन्हें कास्ट नहीं करना थोड़ा अजीब है. मगर उन लोगों को कास्ट नहीं करना, जिनके माता-पिता फेमस हैं, ये उससे भी ज़्यादा अजीब है."
.webp?width=210)
Zoya Akhtar की नई फिल्म आ रही है The Archies. ये फिल्म इसी नाम के कॉमिक बुक पर आधारित है. इस फिल्म में Suhana Khan, Khushi Kapoor, Agastya Nanda जैसे एक्टर्स नज़र आ रहे हैं. ये तीनों ही लोग फिल्म फैमिली से आते हैं. सुहाना, Shahrukh Khan की बिटिया हैं. खुशी, Sridevi की बेटी हैं. अगस्त्य नंदा, Jaya और Amitabh Bachchan के नाति हैं. हालिया इंटरव्यू में ज़ोया अख्तर से फिल्म में इन स्टार किड्स की कास्टिंग के बारे में पूछा गया. इस पर ज़ोया ने कहा कि इन सब लोगों की कास्टिंग सिर्फ मेरिट पर हुई. क्योंकि ये लोग उन किरदारों में जंच रहे थे.
इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में ज़ोया ने बताया कि वो इस फिल्म मे न्यूकमर्स को ही कास्ट करना चाहती थीं. वो 'द आर्चीज़' की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए कहती हैं-
"हम बहुत क्लीयर थे कि हमें नए लोगों को ही कास्ट करना है. देखिए, आर्चीज़ बहुत आइकॉनिक कॉमिक है. उसके किरदार आइकॉनिक हैं. इसलिए अगर हम उन रोल्स में जाने-पहचाने एक्टर्स को लेते, तो मुझे लगता है कि कहीं न कहीं एक्टर्स की इमेज और उनका पास्ट या जो भी कहें, वो उस किरदार में आ जाता है. ये एक रीज़न थ, जिसकी वजह से हम बिल्कुल नए एक्टर्स चाहते थे. ताकि जब वो उन किरदारों में आएं, तो पब्लिक को उन पर यकीन हो कि ये एक्टर्स नहीं, कैरेक्टर्स हैं. दूसरी चीज़ ये कि हम 17 साल के दिखने वाले एक्टर्स चाहते थे. इसलिए हमने उन लोगों को कास्ट किया."
ज़ोया ने ये भी बताया कि जब वो कास्टिंग कर रही थी, तब उनके दिमाग में ये स्टार-किड्स वाले बात आई थी. मगर उन्होंने उस लाइन पर ज़्यादा नहीं सोचा. ज़ोया ने कहा-
"जो लोग फेमस नहीं हैं, उन्हें कास्ट नहीं करना थोड़ा अजीब है. मगर उन लोगों को कास्ट नहीं करना, जिनके माता-पिता फेमस हैं, ये उससे भी ज़्यादा अजीब है."
ज़ोया ने कहा कि उन्होंने सिर्फ काबिलियत और किरदारों की मांग के मुताबिक एक्टर्स की कास्टिंग की. उनके दिमाग में उसके अलावा कुछ और नहीं था. सुहाना, खुशी, अगस्तया के अलावा वेदांग रैना और मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. ‘द आर्चीज़’ 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है.