The Lallantop
Advertisement

सलमान के साथ सबसे बड़ी गैंगस्टर फिल्म बनाएंगी ज़ोया अख्तर?

Zoya Akhtar ने पिछले दिनों ही Salman Khan के साथ कोलैबरेट करने, फिल्म बनाने पर भी बात की थी.

Advertisement
salman khan, zoya akhtar
ज़ोया अख्तर ने कहा वो एक क्राइम-माफिया फिल्म पर काम कर रही हैं.
pic
मेघना
18 अगस्त 2024 (Published: 04:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Zoya Akhtar इन दिनों Amazon Prime Video की documentary Angry Young Men के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. Salim-Javed की जोड़ी पर बनी इस सीरीज़ को Salman Khan और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउसेस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसी के प्रमोशन के दौरान ज़ोया अख्तर ने बताया कि वो जल्द ही एक बिग बजट गैंगस्टर ड्रामा फिल्म बनाने जा रही हैं.

ज़ोया ने हाल ही में The Archies नाम की फिल्म बनाई थी. जिसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा और अनिल कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स थे. फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. ये डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी. अब अपनी अगली फिल्म पर बात करते हुए ज़ोया ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

''मैं इस वक्त क्राइम-माफिया फिल्म पर काम कर रही हूं. फिलहाल इसकी स्क्रिप्टिंग वाले स्टेज पर हूं. तो आशा करती हूं सब ठीक हो. ये बढ़िया रूप में सामने आए.''

ज़ोया ने पिछले दिनों ही सलमान खान के साथ कोलैबरेट करने, उनके साथ फिल्म बनाने पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो बहुत खुशी-खुशी सलमान के साथ काम करना चाहती हैं. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी सलमान खान के साथ काम करना चाहेंगी तो ज़ोया ने कहा था,

''अगर ऐसा हुआ तो बहुत अच्छा होगा. मैं ज़रूर उनके साथ काम करना चाहूंगी. वो मेगा स्टार हैं. जिनका एक अलग व्यक्तित्व है. पहले तो मुझे एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम करना होगा जो उनकी पर्सनैलिटी और उनके फैन्स को मैच करे. उनका एक बहुत बड़ा फैन बेस है. जिस वक्त मुझे वो सब्जेक्ट मिल गया, मज़ा आ जाएगा. उनके साथ काम करके मज़ा आ जाएगा.''

अब ज़ोया कि इन बातों को लोग एक साथ जोड़ रहे हैं. कह रहे हैं कि ज़ोया अपनी अगली गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म सलमान खान के साथ बना सकती हैं. सलमान पहले भी पुलिस ऑफिसर्स जैसे रोल्स निभा चुके हैं. गैंगस्टर का रोल भी उनकी पर्सनैलिटी पर सूट करेगा. हालांकि ना तो ज़ोया की तरफ से इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी आई है. ना ही सलमान खान की तरफ से. इसलिए कुछ भी कहना अभी जल्दबाज़ी होगी.

ख़ैर, सलमान खान इन दिनों साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' पर काम कर रहे हैं. इससे इतर हाल ही में उनका एपी ढिल्लों के साथ गाना भी आया था. जिसका नाम था 'ओल्ड मनी'. इसमें संजय दत्त भी दिखाई दिए थे. इसके अलावा सलमान, करण जौहर और सूरज बड़जात्या के साथ भी एक-एक फिल्म करने वाले थे. मगर इन पर भी अभी कोई अपडेट नहीं मिला है. 

वीडियो: सलमान खान की तारीफ में जावेद अख़्तर ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement