The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • yash has announced that he will be playing ravana in nitesh tiwaris ramayan

यश ने 'रामायण' पर बात की, मेकर्स का झूठ पकड़ा गया!

KGF वाले Yash यानी Rocky Bhai ने बताया कि Nitesh Tiwari की Ramayana में कौन सा रोल निभाने वाले हैं.

Advertisement
yash role in ramayna, yash as ravan
पहले खबरें आईं कि यश रावण बनेंगे मगर मेकर्स मना करते रहे, अब यश ने खुद इस खबर को कंफर्म कर दिया है.
pic
मेघना
23 अक्तूबर 2024 (Published: 11:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ramayana, Nitesh Tiwari के सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है. तभी तो इसे बनाने में मेकर्स भरपूर समय ले रहे हैं. Ranbir Kapoor की इस मल्टीस्टारर फिल्म से समय-समय पर अपडेट्स भी आते रहते हैं. बीते कुछ दिनों से खबरें चल रही थीं कि इस फिल्म में रावण का किरदार Yash निभाने वाले हैं. मगर मेकर्स की तरफ से हमेशा इस बात को गलत बताया गया. अब हाल ही में यश ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि वो 'रामायण' में रावण बनेंगे.

The Hollywood Reporter India को दिए इंटरव्यू में यश ने कंफर्म किया कि वो 'रामायण' प्रोजेक्ट में बतौर प्रोड्यूसर और एक्टर जुड़ेंगे. यश ने नितेश तिवारी के साथ इस फिल्म के डिस्कशन पर भी बात की. कहा,

''नितेश ने मुझसे 'रामायण' की बात की. वो सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. उन्होंने मुझसे बताया कि उनका क्या विज़न है, क्या हो रहा है और वो कास्ट वगैरह के साथ इन सभी को एक साथ नहीं ला पा रहे हैं.''

यश ने ये भी बताया कि इसके बाद नितेश और VFX company DNEG and Prime Focus के साथ उन्होंने फिर मीटिंग की. इस प्रोजेक्ट को एक साथ मिलकर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जाने की प्लानिंग की है. यश फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने इस फिल्म के अपने किरदार रावण पर बात करते हुए बताया कि प्रोड्यूसर नमित उन्हें रावण का किरदार ऑफर करने में बहुत संकोच कर रहे थे. जब उन्होंने यश से पूछा कि क्या वो 'रामायण' में रावण बनेंगे तो यश बोले,

''एक किरदार को किरदार की तरह ट्रीट किया जाए, अगर ऐसा नहीं होगा तो आज के समय में ये फिल्म नहीं चलेगी. इस तरह के बजट पर बनने वाली इस तरह की फिल्म के लिए ज़रूर है कि इस लेवल के ही एक्टर्स को कास्ट किया जाए. जो साथ आएं और इस प्रोजेक्ट पर काम करें. ये फिल्म आपसे और आपके स्टारडम से परे है. हमें इस प्रोजेक्ट के विजन पर सबसे ज़्यादा काम करना होगा.''

ये भी पढ़ें- KGF से भी ग्रैंड होगी यश की 'टॉक्सिक'!

रणबीर कपूर और साई पल्लवी के राम और सीता वाले रोल पर भी यश ने बात की. कहा कि रणबीर इस प्रोजेक्ट का शुरू से हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि मेकर्स ने ये साथ तय किया कि इस फिल्म में साउथ और नॉर्थ दोनों ही इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स को रखा जाएगा.

यश ने ये भी कहा कि वो 'रामायण' में रावण के अलावा और कोई किरदार नहीं निभाते. यश ने कहा,

''ये बहुत बढ़िया किरदार है. मैंने और किसी भी वजह से ये रोल नहीं किया. अगर आप मुझसे पूछें कि 'रामायण' में और कौन सा किरदार मैं निभाना चाहता हूं तो मैं कहूंगा कोई नहीं. मेरे लिए सिर्फ रावण ही सबसे एक्साइटिंग किरदार है. मुझे इस किरदार के शेड्स बहुत पसंद हैं. इस किरदार में बहुत सारे स्कोप हैं कि इसे अलग-अलग तरह से प्रेज़ेंट कर सकता हूं. बतौर एक्टर मैं इस रोल के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं आशा करता हूं ये बहुत यूनिक हो.''

ख़ैर, यश की अगली फिल्म Toxic होने वाली है. मिड डे की ही रिपोर्ट के मुताबिक 'टॉक्सिक' की शूटिंग बैंगलुरू में करीब 20 एकड़ की ज़मीन के सेट पर शूट की गई है. प्रोडक्शन डिज़ाइन टीम ने फिल्म के लिए 1940-1970 के दशक तक का पूरा सेट बनाया हुआ था. फिल्म में करीब 1000 क्रू मेंम्बर्स ने काम किया है.  गीतू मोहनदास  के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी ड्रग माफिया की दुनिया की होगी. जहां यश एक गैंगस्टर का रोल प्ले करते दिखाई देंगे. 

वीडियो: KGF फेम यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' में नयनतारा और कियारा के साथ नज़र आएंगी ये दो एक्ट्रेस

Advertisement