The Lallantop
Advertisement

मनमोहन सिंह के निधन के बाद हंसल मेहता-अनुपम खेर झगड़ क्यों रहे?

Anupam Kher और Hansal Mehta के बीच ये ज़ुबानी जंग ट्विटर पर हुई. मामला जब आगे बढ़ा तो हंसल ने माफी मांग ली.

Advertisement
anupam kher, hansal mehta
हंसल मेहता और अनुपम खेर के बीच ट्विटर वॉर चल रही थी.
pic
मेघना
29 दिसंबर 2024 (Published: 12:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों देश के पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh का निधन हुआ. जिसके बाद से इंडस्ट्री के दो बड़े नाम, Anupam Kher और Hansal Mehta आपस में भिड़ गए हैं. क्यों? दोनों के बीच मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म The Accidental Prime Minister को लेकर कहा-सुनी चल रही है. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.

एक ट्वीट से इस झगड़े की शुरुआत हुई थी. दरअसल, लेखक और पत्रकार वीर सांघवी ने मनमोहन सिंह की डेथ के बाद एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की बुराई की. उन्होंने अपने लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा कि इस फिल्म की वजह से मनमोहन सिंह की छवि बिगाड़ी गई. इसी पोस्ट को री-शेयर करते हुए हंसल मेहता ने लिखा,

''+100''

यानी हंसल ने इस पोस्ट से अपनी पूर्ण सहमति दर्ज करवाई. हंसल के इसी पोस्ट पर अनुपम खेर बिफर गए. उन्होंने हंसल को डबल स्टैंडर्ड बता दिया. अपने पोस्ट में अनुपम ने लिखा,

''इस थ्रेड में पाखंडी वीर सांघवी नहीं हैं मगर हंसल मेहता तो 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के क्रिएटिव डायरेक्ट हैं. जो इंग्लैंड में हो रही शूटिंग के वक्त सेट पर पूर समय मौजूद थे. जिन्होंने अपने क्रिएटिव इनपुट्स दिए और उसकी फीस भी ली. तो उनका वीर सांघवी की बात से सहमति उनका डबल स्टैंडर्ड बताती है.''

अनुपम ने आगे लिखा,

''ऐसा नहीं है कि मैं मिस्टर सांघवी की बातों से सहमत हूं लेकिन हम सभी बुरा काम कर सकते हैं. मगर उसे स्वीकारना भी चाहिए. हंसल मेहता इस वक्त लोगों की वाह-वाही बटोरना चाहते हैं. अरे हंसल बड़े हो जाओ. मेरे पास अभी भी सारे वीडियोज़ और तस्वीरें हैं शूट के वक्त की. जिसमें हम साथ हैं.''

इसी पोस्ट के साथ अनुपम ने हंसल का पुराना ट्वीट भी पोस्ट किया. जिसमें वो 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म और उनके एक्टर्स की तारीफ कर रहे हैं. अब अनुपम के इस पोस्ट के बाद हंसल ने भी ट्वीट किया. लिखा,

''मिस्टर खेर, ज़ाहिर तौर पर मैं अपनी गलतियों को स्वीकार करता हूं. मैं ये जानता हूं मैंने गलती की है और उसे स्वीकार तो सकता ही हूं? मैंने प्रोफेशनली अपना काम किया, जैसा मुझसे करने को कहा गया था. क्या आप इस चीज़ से इंकार कर सकते हैं? मगर इसका ये मतलब नहीं कि मैं फिल्म का पक्ष लूं. पैसे कमाने और पाखंड की बात पर मैं आदरपूर्वक यही कहूंगा कि आप लोगों को वैसे ही देखते हैं, जैसा खुद को.''

जब ये विवाद बढ़ गया तो हंसल ने माफी मांगी और कहा वो अनुपम से मिलकर बात करेंगे. उन्होंने फिर ट्वीट किया,

''अनुपम खेर सर आप जो चाहें तो कुछ भी कह सकते हैं. मुझे जिस नाम से भी पुकारना चाहें पुकार लें. मैं माफी चाहूंगा अगर आपको किसी तरह दुख पहुंचाया हो. आपको प्यार भेजता हूं. आप जब भी चाहें हम बात कर सकते हैं और चीज़ों को साफ कर सकते हैं. मैं ट्रोल्स को बढ़ावा नहीं देना चाहता.''

ख़ैर, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की बात करें तो ये फिल्म साल 2019 में आई थी. अनुपम खेर ने फिल्म में मनमोहन सिंह का रोल निभाया था. डायरेक्टर थे विजय गुट्टे. हंसल मेहता फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर तो थे ही साथ ही ओडिसा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक का रोल भी निभाया था. 

वीडियो: अनुपम खेर के घर में चोरी हो गई, जानें चोर क्या-क्या उड़ा ले गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement