The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • When Shah Rukh Khan didn't drink water for 2 day for Om Shaanti Om, recalls Farah Khan

जब बिस्कुट वाली बॉडी के चक्कर में शाहरुख ने दो दिन तक पानी नहीं पिया

फराह खान ने बताया कि शाहरुख पहले 'मैं हूं ना' में बॉडी दिखाने वाले थे. लेकिन इंजरी के चलते ऐसा नहीं हो सका. फिर उन्होंने 'ओम शांति ओम' के लिए बॉडी बनाई.

Advertisement
 shah rukh khan farah khan dard e disco
फराह ने बताया कि इंडस्ट्री में 32 साल काम करने के बाद भी शाहरुख रीहर्सल करते हैं.
pic
यमन
17 नवंबर 2023 (Published: 06:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2007 में Shah Rukh Khan की फिल्म Om Shaanti Om आई थी. फिल्म में पहली बार शाहरुख खान ने सिक्स पैक ऐब्स दिखाए. उनकी बॉडी देखकर जनता बौरा गई. लड़के सोचने लगे कि एक दिन ऐसी ही बॉडी बनाएंगे. बस तब नहीं पता था कि ऐसा शरीर बनाने के लिए चावल, रोटी और यहां तक कि पानी की कुर्बानी भी देनी पड़ती है. शाहरुख ने खुद ‘दर्द-ए-डिस्को’ के वक्त दो दिन तक पानी नहीं पिया. हालत ऐसी हो गई कि ठीक से नाचा भी नहीं जा रहा था. ये बात खुद फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने बताई है. एक हालिया इंटरव्यू में फराह ने बताया,  

मुझे ‘मैं हूं ना’ में उनका उघारे बदन शॉट चाहिए था लेकिन उस समय बैक इंजरी के चलते उनकी सर्जरी हुई थी. इसलिए वो बॉडी नहीं बना पाए. ‘ओम शांति ओम’ के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने तुमसे वादा किया था कि मैं कैमरा पर पहली बार शर्ट तुम्हारे लिए ही उतारूंगा. उन्होंने दो दिन तक पानी नहीं पिया क्योंकि उससे ब्लोटिंग हो जाती है. ‘दर्द-ए-डिस्को’ में वो ठीक से नाच भी नहीं पाए क्योंकि उन्हें क्रैम्प हो रहे थे.  

शाहरुख और फराह की दोस्ती बहुत पुरानी है. फराह ने ही ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गाने ‘रुक जा ओ दिल दीवाने’ को भी कोरियोग्राफ किया था. शाहरुख की पिछली रिलीज़ ‘जवान’ के लिए भी फराह ने एक गाना कोरियोग्राफ किया था. शाहरुख और नयनतारा पर फिल्माए गए ‘चलेया’ गाने के डांस स्टेप फराह ने रेडी किए थे. फराह ने ‘चलेया’ के दौरान का एक किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया कि सेट पर आने से पहले शाहरुख चाहते थे कि गाने की रीहर्सल की जाए. फराह ने इस बारे में बताया,

मैंने ‘जवान’ के लिए एक गाने पर काम किया. 32 साल के बाद भी उन्हें रीहर्सल करनी थी. मैंने कहा कि तुम क्या कर रहे हो. क्या तुम पागल हो. उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं सोच रहा हूं कि अगर मैं रीहर्सल करता हूं तो बेहतर डांस कर पाऊंगा’. 

बीते जून में खबर आई थी कि शाहरुख और फराह नई फिल्म पर साथ काम करने वाले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट ने दावा किया कि 2023 के अंत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. हालांकि इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. बाकी 2023 के अंत में शाहरुख सुजॉय घोष की फिल्म शूट करने वाले हैं. यहां लीड में सुहाना होंगी. शाहरुख बस फिल्म में एक्स्टेंडेड कैमियो करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये एक स्पाई एक्शन फिल्म होने वाली है.    

वीडियो: करण जौहर, शाहरुख खान को लेकर ऐसी एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं, जैसी किसी ने नहीं सोची होगी

Advertisement