The Lallantop
Advertisement

सत्यजीत राय ने जब वहीदा रहमान को अपनी फिल्म ऑफर की तो उनका जवाब क्या था?

ये किस्सा जानने के बाद राय की फिल्में खोज-खोजकर देखेंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
सत्यजीत राय ने अपने करियर में कुल 36 फिल्में डायरेक्ट की थीं.
pic
गजेंद्र
2 मई 2021 (Updated: 1 मई 2021, 04:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बंगाल मूल के सत्यजीत राय विश्व के महान फिल्मकारों में निर्विवाद रूप से गिने जाते हैं. उन्होंने जिंदगी में अधिकतर बंगाली भाषा में ही फिल्में बनाईं लेकिन प्रतिष्ठा के मामले में उनकी फिल्में हिंदी भाषा की कमर्शियल बॉलीवुड फिल्मों से बहुत ऊपर रखी जाती थीं. जानते हैं वो किस्सा जब बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस वहीदा रहमान को जब बंगाल के इस 'क्षेत्रीय' डायरेक्टर ने अपनी छोटी सी फिल्म करने के लिए विनम्र होकर फोन किया, तो वहीदा का क्या जवाब था.
दरअसल, 1962 में रिलीज हुई सत्यजीत राय की फ़िल्म 'अभिजान' में वहीदा रहमान ने गुलाबी का रोल किया था. ये फ़िल्म वहीदा ने तब चुनी जब वो 'प्यासा' (1957), 'काग़ज के फूल' (1959)और 'चौदहवीं का चांद' (1960) जैसी फ़िल्मों से बहुत बड़ी स्टार बन चुकी थीं. इसमें उनकी कास्टिंग यूं हुई, कि सत्यजीत राय ने किसी के ज़रिए वहीदा के घर पत्र भिजवाया जिसमें लिखा था,
''मेरे लीडिंग मैन सौमित्र चैटर्जी और मेरी यूनिट का मानना है कि मेरी अगली फ़िल्म की हीरोइन गुलाबी के रोल में आप सबसे उपयुक्त हैं. अगर आप ये रोल करने को हां कहती हैं तो मुझे बड़ी खुशी होगी.''
फिल्म 'अभिजान' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर सत्यजीत राय और वहीदा रहमान.
फिल्म 'अभिजान' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर सत्यजीत राय और वहीदा रहमान.

वहीदा बहुत खुश हुईं कि सत्यजीत राय जैसे फ़िल्मकार ने उन्हें इस रोल में सोचा. कुछ दिन बाद वहीदा ने राय को फोन किया जो सामने से बोले, ''वहीदा, आप हिंदी फ़िल्मों में बहुत सारा पैसा कमाती हो. मैं छोटे बजट वाली छोटी फ़िल्में बनाता हूं.'' इस पर वहीदा ने जवाब दिया, ''साहब, मुझे क्यों लज्जित कर रहे हैं? मेरे लिए ये गर्व की बात है. आपने अपने साथ काम करने की बात करके मुझे इतना सम्मान दिया है. पैसे की कोई समस्या नहीं है. आप आगे से इसका ज़िक्र नहीं करना.''


ये भी पढ़ें:
अजय देवगन को स्टार बनाने के लिए उनके पिता ने क्या-क्या किया?
डेविड धवन FTII में ओम पुरी के पहले रूममेट थे, फिर उन्होंने उनसे कमरा बदलने को क्यों कहा?
कर्मचारी बीमा निगम में काम करने वाले अमरीश पुरी फिल्मों में कैसे आए?
क्या तुमने शोले को भोगा है?



वीडियो देखें: जब मुमताज को अपनी फिल्म में लेने के लिए पूरे बॉलीवुड से भिड़ गए थे देवानंद

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement